23 NOV 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने महिलाओं से रिक्वेस्ट की है कि वो अपने खिलाफ आवाज उठाएं. कोई भी कोई उनके साथ दुर्व्यवहार करे तो वो चुप ना रहें.
खुशबू ने गोवा में चल रहे फिल्म फेस्टिवल IFFI में महिलाओं की सुरक्षा और आत्म-सम्मान पर पावरफुल मैसेज दिया. साथ ही अपने साथ हुई एक घटना का भी जिक्र किया.
खुशबू के मुताबिक महिलाओं का सेफ्टी इशू सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं है. ''महिलाओं को सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हर जगह चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.''
आप शेयर्ड ऑटो, लोकल ट्रेन या फिर फ्लाइट में ट्रैवल करते समय भी चैलेंजेस फेस करते हैं. ये हर जगह है, सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं.
लेकिन मैं महिलाओं से कहना चाहूंगी कि जब भी उन्हें लगे कि कोई उनके साथ बुरा व्यवहार कर रहा है तो वो आवाज उठाएं. बोलें, अपने करियर और परेशानियों के बारे में न सोचें.
उन्होंने आगे कहा, "एक बार एक हीरो ने मुझसे पूछा, मुझे कहीं साइकिल गैप में चांस मिल जाएगा क्या?
मैंने तुरंत अपनी चप्पल उठाई और कहा, 'मैं 41 नंबर की चप्पल पहनती हूं. क्या तुम यहां मार खाना चाहते हो या यूनिट के सामने?
मैंने तब नहीं सोचा था कि मैं एक न्यूकमर थी, मेरे करियर का क्या होगा? मुझे बस इतना पता था कि मेरा सम्मान मेरे लिए किसी भी चीज से ज़्यादा महत्वपूर्ण है.
खुशबू बोलीं- आपको खुद का सम्मान करने की जरूरत है, तभी कोई और आपका सम्मान करेगा. एक्ट्रेस 'मीटू' और 'हेमा कमिटी' के लिए भी आवाज उठा चुकी हैं.