21 FEB
Credit: Instagram
क्रिकेटर शुभमन गिल बॉलीवुड की हसीनाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं. कभी उनका नाम रिद्धिमा पंडित संग तो कभी प्रज्ञा जायसवाल संग जुड़ता है.
प्रज्ञा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो सिंगल हैं. उन्होंने क्रिकेटर शुभमन को क्यूट कहा. उन्हें डेट करने की इच्छा भी जताई.
शुभमन गिल को डेट करने पर उन्होंने कहा- वो क्यूट हैं. मैं सिंगल हूं. आप लोग जो भी चाहते हो, उसे हकीकत में बदल दो.
प्रज्ञा से पूछा गया था क्या वो किसी क्रिकेटर को डेट करेंगी? उन्होंने कहा, अगर ऐसा किस्मत में होना लिखा है तो मुझे कोई इश्यू नहीं है, हो जाए.
मेरे दिमाग में कभी क्रिकेटर के लिए खिलाफ कुछ नहीं रहा है. शुभमन अच्छे इंसान हैं. अगर हमारा बॉन्ड बनता है तो क्यों नहीं...
प्रज्ञा साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं. वो अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' नजर आई थीं. उनकी हालिया रिलीज मूवी 'डाकू महाराज' है.
2014 में फिल्म Virattu से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया था. लेकिन तेलुगू मूवी Kanche से उन्हें लाइमलाइट मिली थी.
वहीं बात करें शुभमन की तो, उनका नाम सारा अली खान और सारा तेंदुलकर संग भी जुड़ा है. इन खबरों पर किसी ने चुप्पी नहीं तोड़ी है.