'कभी मां नहीं बन पाऊंगी', दर्द में एक्ट्रेस, बताया Ex हसबैंड ने बर्बाद की जिंदगी

8 JULY

Credit: Instagram

ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों दर्द भरे दौर से गुजर रही हैं. 

राखी का दर्द

एक्ट्रेस की हाल ही में सर्जरी हुई है, जिसके बाद पता चला कि वो अब कभी मां नहीं बन सकती हैं. 

राखी ने अपना दर्द बयां करते हुए टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में कहा- दर्द बहुत है अंदर लेकिन जिंदगी का सामना करना ही पड़ेगा. 

मैं अब कभी मां नहीं बन सकती. लेकिन मैं अब सरोगेसी के बारे में सोचूंगी. क्योंकि मैं बच्चा गोद नहीं ले सकती. 

मैं विक्की डोनर जैसा कुछ प्लान करूंगी या सोचूंगी, कोई वारिस तो चाहिए ना जिंदगी में. 

राखी ने बताया कि उनके पेट में दस सेमी का ट्यूमर था, सर्जरी कर के डॉक्टर को उनका पूरा यूटरस ही निकालना पड़ा. 

इस वजह से अब वो मां बनने में सक्षम नहीं हैं. हालांकि डॉक्टर्स को पहले लगा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है लेकिन जांच में सच्चाई पता चली. 

राखी ने सारा दोष अपने एक्स-हसबैंड आदिल खान दुर्रानी पर डाला और कहा कि उसने मुझे बर्बाद कर दिया है. 

राखी बोलीं- उसने मेरा फोन हैक करवाया, अपने न्यूड वीडियो लीक किए और फिर मेरे ही खिलाफ केस डाल दिया.  मेरे सारे पैसे ले गया. उसने मुझे बदनाम किया है.

राखी ने आदिल से निकाह करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन तक करा लिया था. वो फातिमा बन गई थीं, लेकिन एक्ट्रेस के मुताबिक आदिल ने धोखा दिया.