इस PAK एक्टर की दीवानी 21 साल की एक्ट्रेस रीम, बोलीं- उनसे मिलकर कहना है...

13 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस रीम शेख बचपन से इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर को शुरू करने वाली रीम की गिनती बेहतरीन अदाकाराओं में होती है.

रीम ने बताया किससे है प्यार

अब उन्हें जेनिफर विंगेट और करण वाही स्टारर सीरीज 'रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघनी' में देखा जा रहा है. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में 21 साल की रीम ने बताया कि वो एक पाकिस्तानी एक्टर की बड़ी फैन हैं.

ये पाकिस्तानी एक्टर और कोई नहीं बल्कि वहाज अली हैं. वहज ने पाकिस्तानी से लेकर भारत तक में अपने शो 'तेरे बिन' से पहचान बनाई है.

कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज में रीम शेख वकील की भूमिका निभा रही हैं. ऐसे में उनसे पूछा गया कि किस एक्टर को वो अदालत में डिफेंड करना चाहेंगी?

इसके जवाब में उन्होंने वहाज अली का नाम लिया. रीम ने कहा, 'मैं वहज अली की वकील बनना चाहूंगी. इस केस में मुझे पाकिस्तान जाना होगा या फिर वो भारत आएंगे मुझसे मिलने.'

रीम शेख ने आगे कहा, 'क्योंकि मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं. मेरी तमन्ना है कि मैं उनसे मिलूं और उन्हें प्यार करूं.'

21 साल की रीम शेख पिछले 13 सालों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्हें 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे शोज में देखा जा चुका है.