एक्ट्रेस रेखा का साड़ी के लिए प्यार

रेखा बॉलीवुड की ब्यूटीक्वीन हैं. अपनी खूबसूरती से उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता.

रेखा अपने लुक्स के लिए जानी जाती हैं.

एक्ट्रेस को साड़ी पहनना बहुत पसंद हैं.

VC- Sony tv

ज्यादातर वो साड़ी पहने और मैचिंग जूलरी कैरी किए नजर आती हैं.

अवॉर्ड फंक्शन हो, रियलिटी शो या कोई फेस्टिवल, साड़ी के लिए उनका प्यार साफ दिखता है.

साड़ी में उनकी ब्यूटी निखर कर आती है.

इन दिनों वो बॉलीवुड से दूर रियलिटी शो में गेस्ट के तौर पर दिखती हैं.

VC- Sony tv

वो इंडियन आइडल, सुपर डांसर जैसे शोज में दिख चुकी हैं.

VC- Sony tv

मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...