Viral Photos: छोटे भाई की शादी में छाईं करीना-करिश्मा, 20 साल पुरानी साड़ी में रेखा ने बिखेरा जलवा

23 Feb 2025

Credit Instagram

लो जी...इंतजार खत्म हुआ. हम फिर से आ गए हैं इस हफ्ते के वायरल फोटोज लेकर. आइए जानते हैं इस बार किन तस्वीरों की धूम रही. 

देखें वायरल फोटोज

इस हफ्ते एंटेरनमेंट इंडस्ट्री में करिश्मा और करीना कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन की शादी की धूम रही. आदर ने लेडी लव अलेखा आडवाणी संग ग्रैंड वेडिंग की. आदर और अलेखा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

'भाग्य लक्ष्मी' फेम एक्ट्रेस मायरा मिश्रा भी मिस से मिसेज बन गई हैं. मायरा ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत की है. एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

आदर और अलेखा की शादी में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी खास अंदाज में पहुंचीं. कपूर परिवार के जश्न में रेखा ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी में गॉर्जियस लुक में छा गईं. 

आदर और अलेखा की शादी में रेखा ने जो साड़ी पहनी, वो उन्होंने 20 साल पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ब्लैक' के प्रीमियर में भी पहनी थी. दोनों इवेंट से एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल हो गईं. 

भाई आदर की शादी में करीना कपूर सुर्ख लाल साड़ी में नजर आईं. साड़ी संग एक्ट्रेस ने ग्रीन नेकलेस कैरी किया. एक्ट्रेस के किलर लुक पर फैंस दिल हार बैठे. 

हाल ही में शहनाज गिल ने बीच से अपनी किलर तस्वीरें शेयर की थीं. फोटोज में शहनाज ब्लैक मोनोकिनी पर डेनिम शॉर्ट पहने दिखी थीं. इस लुक में उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं. 

देवर आदर जैन की शादी में आलिया भट्ट पिंक सीक्वेंस साड़ी में नजर आईं. न्यूड मेकअप करके एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया. वो काफी प्यारी लगीं. 

छोटे भाई आदर की शादी में करिश्मा कपूर गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी में सुपरस्टनिंग लगीं. साड़ी संग करिश्मा ने चोकर स्टाइल नेकलेस टीमअप किया. मैचिंग क्लच कैरी करके उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया.