15 JULY
Credit: Instagram
पॉपुलर एक्ट्रेर रेणुका शहाणे ने बचपन से लेकर अब तक अपने मन में पल रहे एक ट्रॉमैटिक एक्सपीरियंस पर बात की है.
रेणुका ने बताया कि उन्हें दस साल की उम्र में ही पीरियड्स हो गए थे. इस वजह से वो काफी तनाव में रहीं. उनके मन में कई गलत धारणाओं ने जन्म लिया.
रेणुका बोलीं- मुझे 10 साल की उम्र में पीरियड्स हुए थे. सोचो, आज मैं 58 साल की हूं और मैंने अपनी जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा पीरियड्स के साथ ही गुजारा है.
इतनी सी उम्र में आपका दिमाग नहीं समझ सकता कि आपके शरीर में क्या हो रहा है. मैं लकी थी क्योंकि मेरी मां ने डायग्राम बनाकर ये समझाया था मुझे.
मेरे घर पर इस बारे में बहुत खुलकर चर्चा होती थी. लेकिन, मैं असल में समझ नहीं पाती थी कि क्या हो रहा था और क्यों. मुझे बस इतना पता था कि कुछ बुरा नहीं है या मैं पीड़ित नहीं हूं.
मेरे स्कूल में मेरी किसी सहेली को पीरियड्स नहीं हुए थे. इसलिए, मुझे अपनी बातें शेयर करने के लिए उनके पीरियड्स आने तक इंतजार करना पड़ा.
जो कि तीन साल बाद हुआ. उस समय तक, मैं बहुत अकेला महसूस कर रही थी. मैं अपनी मां से जरूर इस बारे में बात कर सकी. लेकिन, इसका आप पर दिमागी रूप से भी असर होता है.
क्योंकि आपके अंदर शारीरिक बदलाव भी होते हैं, जिनके बारे में किसी को पता नहीं है. स्कूल में कोई भी इस बारे में बात नहीं करता. मुझे लगने लगा कि ऐसा कुछ है जो मुझे छुपाना है.
मैं कभी भी इस फीलिंग से उबर नहीं पाई कि मुझे अपने शरीर को छिपाना है. मैं अपने शरीर को देखने के तरीके या अपने कपड़े पहनने के तरीके को लेकर बहुत रूढ़िवादी हूं.
रेणुका शहाणे फेमस हिंदी और मराठी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित और सलमान खान के साथ काम किया है. उन्हें टीवी शो सुरभि के लिए भी जाना जाता है.