'सिगरेट पिए, नाइट क्लब में जाए तो महिला प्रोग्रेसिव? बॉलीवुड की सोच पर ऋचा ने उठाए सवाल

28 JAN 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा बिना किसी हिचक के अपनी राय बिंदास देती हैं. उन्होंने एक बार बॉलीवुड की सोच पर भी सवाल खड़े कर दिए थे. 

ऋचा ने दिखाया आइना

बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर प्रोग्रेसिव महिलाओं को सिगरेट पीती, डिस्क जाने वाली दिखाया जाता है. ये ऋचा को बिल्कुल पसंद नहीं. 

ऋचा ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो बॉलीवुड में प्रोग्रेसिव महिलाओं के इस स्टीरियोटाइप कर देने वाले तरीके को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं. 

ऋचा ने कहा था- वो आपको स्मोक करके कम से कम 2010-2012 के दशक में एक प्रोग्रेसिव महिला के रूप में दिखाना चाहते थे. तो मतलब सिगरेट जला लिया, नाइट क्लब में चले गए हैं.

डांस फ्लोर पर बहुत हॉट दिखने के दौरान आपको एहसास होता है कि आपका अस्तित्व खतरे में है. इस एहसास के साथ आपका काजल बह जाएगा. 

वो गाना एक्चुअल में चार्टबस्टर हिट है. लेकिन मुझे लगता है कि इन किरदारों को बहुत बुरी तरह से लिखा गया है. मैं उन फिल्म मेकर्स से पूछना चाहती हूं...

क्या आप ऐसी महिलाओं को जानते हैं? और अगर हां तो, आप उन्हें पचास साल की उम्र में भी कैसे जानते हैं? क्योंकि ये सारे किरदार 20 साल की उम्र वाले होते हैं. 

ऋचा चड्ढा का फे डिसूजा को दिया ये पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है, फैंस उनकी सोच से सहमति जता रहे हैं. 

हालांकि कुछ ने ये भी कहा कि ऋचा ऐसा कह कर दीपिका पादुकोण पर निशाना साध रही हैं. ताकि लाइमलाइट मिल सकें. क्योंकि जिस गाने की वो बात कर रही हैं वो कॉकटेल फिल्म का मैं शराबी गाना है.