6 AUG
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन भले ही फिल्मों से गायब हैं, लेकिन अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस ने कबूल किया है कि वो इंजेक्शन्स लेती हैं.
रिमी की हाल की तस्वीरों को देख यूजर्स मान रहे थे कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है. एक्ट्रेस इन सब बातों की सच्चाई बताई है.
रिमी बोलीं- अगर लोगों को ऐसा लग रहा है कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. अगर ये अच्छे तरीके से हो, तो ये मेरे लिए बहुत अच्छा है.
बिना प्लास्टिक सर्जरी करवाए ही लोग बोल रहे हैं. मैंने सिर्फ फिलर्स, बोटॉक्स, पीआरपी ट्रीटमेंट करवाया है, इसके अलावा कुछ नहीं.
प्लास्टिक सर्जरी करवाने की जरूरत तब तक नहीं होनी चाहिए जब तक कोई व्यक्ति कोई क्राइम करके भाग न रहा हो.
भारत के बाहर बहुत सारे अच्छे डॉक्टर हैं जो फेसलिफ्ट करने में माहिर हैं. मैं भी ये करवाना चाहती हूं, लेकिन जब मैं 50 की हो जाऊंगी तब सोचूंगी. अभी इन सबसे काम चल रहा है.
रिमी ने आगे कहा- वो मुझे अच्छा दिखने में बहुत मदद करते हैं. शायद लोगों को मेरी लेटेस्ट तस्वीरों में स्किन अच्छी लग रही होगी.
इन चीजों का इस्तेमाल करके और अनुशासन में रहकर कोई भी अच्छा दिख सकता है. लेकिन अगर आप मेरे किए गए काम को गलत कह रहे हैं, तो मुझे बताएं कि मैं इसे कैसे सुधार सकती हूं.
रिमी सेन 42 साल की हैं, वो आखिरी बार 2015 में बिग बॉस सीजन 9 में नजर आई थीं. वो हिट फिल्म फ्रैंचायजी धूम का हिस्सा रही हैं.