राजघराने की एक्ट्रेस को हुआ क्रिकेटर से प्यार, दोस्तों ने बिगाड़ी बात, कहते थे- वो वैसी लड़की..

19 FEB 2025

Credit: Instagram

सागरिका घाटगे महाराष्ट्र की रॉयल फैमिली से आती हैं. वो कोल्हापुर की शाहू महाराज की वंशज हैं. लेकिन उन्हें दूसरे धर्म के क्रिकेटर जहीर इकबाल से प्यार हुआ. 

सागरिका-जहीर की लव स्टोरी

एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनका प्यार परवान चढ़ा और कपल ने 2017 में शादी की. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सागरिका ने बताया कि शुरू में सबने उन्हें मुझसे बात करने के लिए मना किया था.  

सागरिका ने कहा कि मुझे लगता है कि हम मिलते रहते थे. वो पहले तो मुझसे बात भी नहीं करता था क्योंकि हर कोई उससे कहता था कि 'तुम्हें पता है, वो उस तरह की लड़की है.  

अब मुझे नहीं पता कि उनका क्या मतलब था. शायद ये कि अगर तुम वाकई गंभीर हो तभी तुम्हें उससे बात करनी चाहिए. वरना, कोई मतलब नहीं है.

सागरिका ने बताया कि बावजूद इसके कि जहीर उनसे बात नहीं करते थे लेकिन पहली मुलाकात में ही वो उनसे इम्प्रेस हो गई थीं.

जहीर उन्हें एक जेंटलमैन लगे. मिलते रहने से वो करीब आ गए. सागरिका ने बताया कि उनके बीच अंगद बेदी क्यूपिड बने थे.

उन्होंने क्रेडिट देते हुए कहा कि अंगद बेदी ने भी हमें एक साथ लाने में बहुत मदद की और अहम भूमिका निभाई थी.

सागरिका ने बताया कि बहुत प्यार होने और शादी के सालों बाद भी वो जहीर के साथ एक टीम में नहीं खेल सकती हैं. उनके बीच कॉम्पिटिशन बरकरार है. 

एक्ट्रेस बोलीं कि मैं हमेशा उनसे कहती हूं कि मैं जहीर की टीम में नहीं रहना चाहती क्योंकि हम लड़ते रहेंगे. 

अगर कोई शॉट चूक जाता है, तो ऐसा लगता है, 'अरे, तुम्हें क्या हो गया है? ये तुमने क्या किया?' इसलिए, मैं दूसरी तरफ रहना पसंद करती हूं.