19 MAR 2025
Credit: Instagram
साल 2017 में चक दे इंडिया फिल्म फेम एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने क्रिकेटर जहीर इकबाल से शादी रचा ली थी. दोनों अपनी लाइफ में खुश हैं.
सागरिका भले ही फिलहाल फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वो एक बिजनेसवुमन भी हैं. वो हैंड प्रिंटेड साड़ियों का अपना बिजनेस करती हैं,
अपनी एक अलग पहचान होने के बावजूद सागरिका को अक्सर जहीर की पत्नी कहकर रेफर किया जाता है. क्या इस बात से उन्हें कभी कोई परेशानी हुई?
जवाब में फिल्मीज्ञान से सागरिका बोलीं- मेरे लिए ये जरूरी है कि जो चीजें अहमियत रखती हैं उन्हें प्रायोरिटी मिले. जब आप कुछ करते हैं तो इसका मतलब वो आपकी लाइफ में जरूरी है.
जब आप किसी रिलेशनशिप में आते हैं, या शादी करते हैं तो वो आपकी प्रायोरिटी होती है. तो मैं हूं जहीर खान की पत्नी, और मैं बहुत प्राउड फील करती हूं.
जहीर की पत्नी बनना मेरे लिए सम्मान की बात है, इसमें क्या बुरा है कि मैं उनकी पत्नी कहलाई जाती हूं.
सागरिका 5 साल बाद स्क्रीन पर वापसी करने वाली हैं. वो फिल्म ललाट में राजस्थानी महिला की भूमिका निभाती दिखेंगी.
एक्ट्रेस राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. उनकी दादी सीता राजे घाटगे, इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर की बेटी थीं.