टूटा सालों का रिश्ता-बॉयफ्रेंड से अलग हुई एक्ट्रेस, बोली- मेरी मर्जी नहीं लेकिन सिंगल हूं...

30 OCT 2024

Credit: Credit Name

कृति सेनन के साथ मिमी फिल्म से वाहवाही लूटने वाली एक्ट्रेस सई ताम्हणकर इन दिनों पर्सनली दर्द से गुजर रही हैं. 

सई का हुआ ब्रेकअप

सई का ब्रेकअप हो गया है. वो लंबे समय से फिल्म मेकर अनीश जोग को डेट कर रही थीं. 

सई ने बताया कि वो अब सिंगल हैं हालांकि ये उनकी मर्जी नहीं है, फिर भी वो अपनी मर्जी से सिंगल हैं. 

सई का इस तरह से क्रिप्टिक लाइन्स को पोस्ट करना फैंस को हैरान कर गया था. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग सभी फोटोज भी डिलीट कर दी हैं. 

सई ने कहा- हां, हम अलग-अलग रास्ते पर चल पड़े हैं और ये आपसी सहमति से लिया गया फैसला है. ये कठिन था लेकिन ये हुआ और यही हुआ. 

वो मेरे जीवन में एक बहुत ही खास व्यक्ति है और हमेशा रहेगा और मैं उसके लिए शुभकामनाएं दूंगी और मुझे पता है कि वो भी ऐसा ही महसूस करता है.

सई की पहले भी शादी टूट चुकी है. उन्होंने 2013 में विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट अमय गोसावी से की थी. लेकिन 2 साल में ही तलाक हो गया था. 

बता दें, सई फेमस मराठी एक्ट्रेस तो हैं ही साथ ही वो कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे हंटर, गर्लफ्रेंड, भक्षक का भी हिस्सा रह चुकी हैं.