1 JULY
Credit: Instagram
मिमी, हंटर, भक्षक समेत कई बॉलीवुड और मराठी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस साई ताम्हनकर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
साई ने बताया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. उन्हें डायरेक्टर और हीरो के साथ कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था.
साई ने मिस मालिनी को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें काफी समय पहले एक फोन कॉल आया था.
एक आदमी ने कहा मेरे पास एक फिल्म है लेकिन रोल के बदले आपको कुछ करना होगा. आपको डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ सोना होगा.
होता तो वैसे ये है कि आपको हीरो के साथ सोना पड़ता है, लेकिन यहां आप हैं तो मैं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की बात कर रहा हूं.
उस आदमी की बात पर साई ने जवाब दिया- फिर आप अपनी मां को क्यों नहीं भेज देते? वो 10 सेकेंड के लिए चुप हो गया.
फिर मैंने उसे कहा कि अब आपको समझ आ गया होगा कि आपको मुझे वापस कभी कॉल नहीं करना है. इसके बाद मैंने फोन काट दिया.
मुझे वैसा कॉल वापस फिर कभी नहीं आया. मुझे लगता है कि अगर आपको कुछ गलत लगता है तो आपको उसी वक्त आवाज उठा देना चाहिए.
साई 'मिमी' में कृति सेनन की दोस्त के रोल में दिखी थीं, उनके काम को काफी पसंद किया था. एक्ट्रेस हिंदी-मराठी के साथ-साथ मलयालम और तमिल सिनेमा का भी हिस्सा हैं.