2 साल में टूटी शादी, तलाक के बाद एक्ट्रेस ने Ex हसबैंड संग की पार्टी, पी शराब, बोली- उस वक्त...

1 Feb

Credit: Instagram

मराठी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस सई ताम्हणकर ने साल 2013 में प्रोड्यसर अमेय गोसावी से शादी रचाई थी.

एक्ट्रेस का खुलासा

लेकिन शादी के 2 साल बाद ही 2015 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. तलाक को लेकर एक्ट्रेस ने अब शॉकिंग खुलासा किया है.

सई ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कोर्ट में डिवोर्स फाइनलाइज होने के बाद दोनों ने अपने 8-10 दोस्तों के साथ पार्टी की थी.

Hauterrfly संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कोर्ट जाकर डिवोर्स पेपर पर साइन करने के अपने एक्सपीरियंस पर भी बात की. एक्ट्रेस बोलीं- वो जगह मार्केट की तरह है, जहां वो आपके नाम चिल्लाते हैं.

मेरे लिए सबसे शॉकिंग चीज थी कि उन्होंने मुझे सई ताम्हणकर गोसावी कहकर पुकारा था, क्योंकि तलाक के पेपर्स पर मेरा यही नाम था. हालांकि, मैंने शादी के बाद इसे नहीं बदला था. 

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि तलाक के बाद वो दोनों अजीबोगरीब स्पेस में थे और रिलैक्स करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने ड्रिंक के लिए बाहर जाने का फैसला किया था. 

सई बोलीं- वहां सभी रोने लगे, कुछ प्यार भरी बातें हुईं, और कुछ जिंदगी को लेकर सलाह दी गईं. कुछ करीबी दोस्तों को इसके बारे में पता था, इसलिए उन्होंने हमें फोन किया था.  

एक-एक करके, लोग फोन करने लगे और पूछने लगे, 'आप कैसे हो? क्या सब ठीक है? क्या चल रहा है?' जैसे-जैसे हमारे दोस्त फोन करते रहे, हमने उन्हें बता दिया कि हम कहां हैं. और फिर 8-10 लोग वहां आ गए. हमने मिलकर शराब पी और अच्छा समय बिताया. 

सई ने बताया कि तलाक के बाद भी एक्स हसबैंड संग उनकी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों अक्सर एक दूसरे संग मिलते रहते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें सई आखिरी बार 'अग्नि' फिल्म में दिखी थीं, जो प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी.