29 JAN 2025
Credit: Instagram
आमिर खान की दंगल फिल्म से फेमस हुईं सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Mrs को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वो हाउसमेकर के रोल में दिखेंगी.
सान्या ने अब इंडियन सोसाइटी में जेंडर को लेकर होने वाले भेदभाव पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि हमारे समाज में महिलाओं से उम्मीद की जाती है कि वो बच्चे को जन्म देने के बाद अपने करियर को त्याग दें.
ANI संग बातचीत में सान्या मल्होत्रा बोलीं- हम महिलाओं से काफी उम्मीदें की जाती हैं. आजकल ये बहुत आम है कि महिलाओं से लोगों की उम्मीद होती है कि उन्हें बच्चा पैदा करने के बाद अपनी नौकरी छोड़ देनी चाहिए.
लेकिन बच्चा तो हसबैंड और वाइफ दोनों का ही होता है ना? बच्चे की जिम्मेदारी दोनों की है. मुझे लगता है कि हमें अच्छे बैलेंस की जरूरत है.
सान्या ने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान बनाई है. उन्होंने दंगल, जवान, पगलैट, कटहल जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से चौंकाया है.
अपनी सक्सेस पर बात करते हुए सान्या ने कहा- मुझे खुद को एक बॉक्स में बंद करना पसंद नहीं है. मैंने बोल्ड स्टेप्स लिए हैं. मुझे नई चीजें सीखना पसंद हैं.
मैं जिंदगी में काफी रिलैक्स रहती हूं. लेकिन जब फिल्मों की बात आती है तो मैं सबकुछ करना चाहती हूं.
सान्या की फिल्म Mrs की बात करें तो ये 7 फरवरी से Zee5 पर स्ट्रीम होगी. फिल्म को लेकर एक्ट्रेस सुपर एक्साइटेड हैं.