आइटम सॉन्ग ने बर्बाद किया करियर? एक्ट्रेस ने झेला ट्रॉमा, बोलीं- रवीना के साथ भी...

17 FEB 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप इन दिनों कई खुलासे कर रही हैं. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने न सिर्फ अपने अफेयर पर बात की बल्कि मेंटल ब्रेकडाउन होने की बात भी मानी.

शीबा का मेंटल ब्रेकडाउन

शीबा ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में वो बहुत रोई हैं, क्योंकि उन्हें आइटम सॉन्ग ही ऑफर होते थे. इससे वो बहुत परेशान हो गई थीं. 

पिंकविला से शीबा बोलीं- हमारे टाइम पर क्या था कि आइटम सॉन्ग किया तो सब खत्म. मैं कर तो रही थी लेकिन सेट पर रोने लगती थी. 

मुझे लगता था कि मेरा बाय-बाय हो गया है. मतलब अगर आइटम सॉन्ग्स ही मुझे ऑफर हो रहे हैं, और मैं कर रही हूं तो बस हो गया. 

ये मेरे करियर का एंड है. मैं तब इमोशनली डिस्टर्ब हो गई थी कि दूसरी लड़कियों को ज्यादा फिल्में मिल रही हैं, मुझे नहीं. 

ये बातें ही घूम फिरकर मेरे दिमाग पर हावी हो रही थीं. ऐसा रवीना के साथ भी 'घात' फिल्म के दौरान हुआ था. उन्होंने उसमें आइटम सॉन्ग किया था. 

उस फिल्म में मैं एक्टिंग कर रही थी, उनका भी मेंटल ब्रेकडाउन हो गया था सेट पर, मुझे नहीं पता कि उन्हें याद होगा या नहीं. लेकिन सेट पर वो भी काफी इमोशनल हो गई थीं. 

शीबा ने आगे कहा कि शायद लड़कियों के साथ ये होता है, इमोशनली आप ब्रेक हो जाते हो. इस वजह से मैंने 'राजा हिंदुस्तानी' का 'परदेसी' गाना रिजेक्ट कर दिया था लेकिन बाद मे रिग्रेट हुआ था. 

शीबा हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस देती दिखी थीं. एक्ट्रेस 'सूर्यवंशी', 'प्यार का रोग', 'मेरी प्रतिज्ञा' जैसी कई फिल्में कर चुकी हैं.