14 FEB
Credit: Instagram
बीते दिनों एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने 70 साल के एक्टर गोविंद नामदेव संग फोटो शेयर की थी. जिसके बाद उनका अफेयर होने की खबरें उड़ीं.
ऐसा इसलिए क्योंकि शिवांगी ने कैप्शन में लिखा था- प्यार की उम्र नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती. लोगों को लगा वो अपने प्यार का इजहार कर रही हैं.
उम्र में 40 साल बड़े और शादीशुदा एक्टर गोविंद संग शिवांगी का नाम जुड़ता देख फैंस चौंक गए थे. अब एक्ट्रेस ने वायरल फोटो पर चुप्पी तोड़ी है.
उन्होंने कहा- जो लोगों ने समझा था वो सच नहीं था. लेकिन मैंने जो तस्वीर डाली थी वो सच्ची बात है. तस्वीर हमारे शूट के दौरान की थी.
फोटो शेयर करते हुए मैंने सब कुछ रिवील नहीं किया था. क्योंकि ऐसा करने से स्पार्क खत्म हो जाता है. फिर कोई फायदा नहीं रह जाता.
मैंने बस ऐसे ही प्यार की कोई उम्र या सीमा नहीं होती लिखा था. लेकिन मुझे नहीं पता था लोग इसे लेकर इस हद तक स्टोरी बनाएंगे.
शिवांगी के मुताबिक, लोगों की सोच गलत है. उनके और गोविंद नामदेव के बीच ऐसा कोई भी रिश्ता नहीं है. दोनों बस को-एक्टर्स हैं.
एक्ट्रेस से पहले गोविंद ने अफेयर की अटकलों को खारिज किया था. फैंस को बताया कि ये रियल लाइफ लव नहीं बल्कि रील लाइफ लव है.
वे फिल्म 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' में नजर आएंगे. फिल्म में गोविंद के किरदार को उम्र में छोटी शिवांगी से प्यार हो जाता है. लेकिन रियल लाइफ में ऐसा कुछ नहीं है.