19 नवंबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
जी टीवी के सीरियल 'कुंडली भाग्य' से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ में काफी व्यस्त चल रही हैं और इसकी वजह ये है कि वो मां बनने वाली हैं.
प्रीता के रोल में वो हर जगह फेमस हो गई थीं लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है जिसके बारे में खुद श्रद्धा ने सभी को बताया है.
श्रद्धा ने शो को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला किया है. वो इस शो में पिछले 7 साल से भी ज्यादा समय से थीं लेकिन अब उन्होंने शो को अलविदा कहने का फैसला कर दिया है.
श्रद्धा ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके दी जिसमें उन्होंने अपनी शो की यादों को सभी के सामने फोटो के जरिए दिखाया.
श्रद्धा ने अपने वीडियो के कैप्शन में भी एक इमोशनल सा पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने शो में अपनी अब तक की जर्नी के बारे में बताया और कहा कि ये शो उनके दिल में हमेशा एक अलग जगह बनाकर रहेगा.
श्रद्धा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'आप मानेंगे नहीं लेकिन मैं 25 बार अपना कैप्शन डिलीट कर चुकी हूं क्योंकि मेरे पास वो शब्द ही नहीं है जो बयां कर पाए कि मैंने अपने दिल में किन पलों को बसाया हुआ है.'
'वो पल जब मैं अपने सबसे सफल, ईमानदार और संतुष्ट किए हुए काम को अलविदा कहूंगी. इस शो ने मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया, उस एक लड़की को जो अब शादीशुदा है और अब एक बच्चे की मां बनने वाली है.'
'तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये सफर मेरे दिल के कितना करीब होगा. 7 साल से भी ज्यादा प्रीता का रोल निभाया जो किसी चुनौती से कम नहीं था. मैं धन्यवाद करूंगी एकता कपूर का जिन्होंने मुझे इसके लिए चुना.'
श्रद्धा ने इस शो से पहले भी कई सारे टीवी कमर्शियल, फिल्म और टीवी शो में काम किया हुआ है लेकिन जो सफलता उन्हें इस शो से मिली थी, वो उनके करियर के लिए एक बहुत बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुई.