80 ऑडिशन दिए, दर-दर भटकी, पर एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा था काम, कमबैक पर बोली- कोई मुझे...

9 Mar 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस सृष्टि माहेश्वरी इस समय लाइफ के हैप्पिएस्ट फेज में हैं, क्योंकि एक्ट्रेस करीब ढाई साल बाद टीवी पर अपना कमबैक करने जा रही हैं. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

सृष्टि टीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' में दिखेंगी. हालांकि, एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी मर्जी से ढाई साल तक इंडस्ट्री से दूर नहीं हुई थीं, बल्कि उन्हें काम ही नहीं मिल रहा था. 

ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने अपने कमबैक पर कहा- मैं टीवी पर कमबैक कर रही हूं. मैंने ब्रेक नहीं लिया था, बल्कि कोई काम ही नहीं दे रहा था. सब बहाने दे रहे थे.

कई लोग मुझे कहते थे- तुम लाइफ में सेटल हो, मां बन चुकी हो. तुम्हें काम की क्या जरूरत है? मैं सिर्फ 27 साल की हूं, तो मैं क्यों काम नहीं करूं

लेकिन दुर्भाग्य से कास्टिंग डायरेक्टर्स मेरी मदद नहीं कर रहे थे. मैंने 70-80 ऑडिशन दिए, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ. 

मैं जब काम मिलने का इंतजार कर रही थी, उस दौरान मैंने इंटर्नशिप की और दोस्त के साथ एक स्टार्ट-अप जॉइन किया. 

मेरे पति ने कहा कि जब तक टीवी पर काम नहीं मिल रहा है, तब तक खुद को बिजी रखो. इसलिए मैंने मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर एक री-साइकिल कंपनी जॉइन कर ली थी. 

जब टीवी पर मुझे काम नहीं मिला तो मैंने ओटीटी पर काम किया. एक हिंदी फिल्म में काम किया. वेब शोज किए कई एड्स भी किए. देखा जाए तो मैं नॉन-स्टॉप काम कर रही थी.

हालांकि, ढाई साल बाद टीवी पर कमबैक करने पर एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं है. सृष्टि बोलीं- मुझे कुमकुम भाग्य में अपने किरदार के बारे में ज्यादा पता नहीं है, लेकिन मैं खुश हूं क्योंकि मैं 9 साल बाद एकता कपूर के प्रोडक्शन के साथ जुड़ रही हूं.