जिंदगी में लौटी खुशियां, एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी, रिसेप्शन पर भावुक हुआ पति-छलके आंसू 

1 DEC 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस-सिंगर अंजू जोसेफ की जिंदगी में फिर खुशियों ने दस्तक दी है, उन्होंने दूसरी शादी कर ली है. इस ड्रीमी वेडिंग की फोटोज वायरल हो रही हैं. 

अंजू जोसेफ की दूसरी शादी

अंजू ने कम्प्यूटर साइंटिस्ट आदित्य परमेश्वरन से दूसरी शादी की है, अब ये लव मैरिज या अरेंज, इसका खुलासा उन्होंने फिलहाल नहीं किया है. 

अंजू ने आदित्य संग कोर्ट मैरिज की और इसके बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी की. जहां कपल एक साथ गाता-गुनगुनाता नजर आया. 

हालांकि स्टेज पर गाते हुए अंजू के पति काफी इमोशनल होते दिखे, गाते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक आए. 

ये देख अंजू भी रुक गईं और पति को गले लगाकर किस किया और संभालने की कोशिश की. साथ ही कहा कि ये मुझे भी रुलाएगा. 

अंजू और आदित्य के वेडिंग रिसेप्शन का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, फैंस इसे देख खूब प्यार लुटा रहे हैं और दुआ कर रहे  हैं कि दोनों खुश रहें. 

अंजू ने पति संग वेडिंग फोटोज भी अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की, जहां कपल सफेद और गोल्डन कलर के पारंपरिक आउटफिट पहने नजर आए.

अंजू ने साथ ही कैप्शन में लिखा- भविष्य के लिए मेरी उम्मीदें और सपने. मैंने अमेजन ग्रीन फॉरेस्ट जैसे इंसान से शादी की है.

अंजू की पहली शादी डायरेक्टर अनूप जॉन से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद तलाक हो गया, जिसके बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं. 

बता दें, वो 10 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं और मलयालम फिल्म अर्चना 31 नॉट आउट से एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुकी हैं.