02 Jan 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने पूरे परिवार के साथ नए साल का शानदार स्वागत किया है. वो लंदन में अपने परिवार के साथ मौजूद थीं.
वो अपने पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ न्यू ईयर सेलेब्रेट करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने सेलेब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की.
फोटो में वो अपने पति और बच्चे के साथ एन्जॉय करती नजर आईं. उन्होंने अपने बेटे वायु की भी एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने बेटे के साथ थीं.
सोनम अपने बेटे का चेहरा सभी के सामने नहीं रिवील करती लेकिन उन्होंने बेटे के साथ अपने मस्ती भरे पलों को शेयर किया. उनके पति आनंद भी पार्टी मूड में दिखे.
आनंद अपने बेटे के साथ छोटी गाड़ी में भी बैठे और उन्हें होटल की सैर कराई. सोनम ने इसका एक क्यूट वीडियो भी निकाला.
सोनम कपूर काफी समय से एक्टिंग से दूर हैं. पिछली बार उन्हें आज से करीब पांच साल पहले बड़े पर्दे पर देखा गया था. उनकी फिल्म 'जोया फैक्टर' साल 2019 में आई थी.
सोनम ने इसके बाद एक और फिल्म 'ब्लाइन्ड' की थी, लेकिन वो भी लोगों को उतनी पसंद नहीं आ पाई. एक्ट्रेस को उनकी फिल्म 'नीरजा' के लिए काफी लोगों की सराहना मिली थी.
सोनम ने साल 2022 में अपने बेटे वायु को जन्म देने के बाद, फिल्मों से ब्रेक ले लिया है. अब सोनम अपने बेटे का ध्यान रखती हैं और ज्यादा से ज्यादा समय उन्हीं के साथ रहती हैं.