13 साल की उम्र में एक्ट्रेस हुई मोलेस्ट, बोलीं- वो आदमी अचानक से...

10 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने फैशन सेंस और स्टाइलिंग के लिए जानी जाती हैं. यह फैशन इंडस्ट्री में ट्रेंड सेटर हैं. 

सोनम के साथ हुआ सेक्शुअल असॉल्ट

साल 2007 में सोनम ने रणबीर कपूर के साथ 'सांवरिया' फिल्म से डेब्यू किया था. 

एक बार फिर एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई हैं. इनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें सोनम ने पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक खुलासा किया था. 

सोनम ने उस वाकया के बारे में जिक्र किया था, जब वह 13 साल की उम्र में मोलेस्ट हुई थीं. 

सोनम ने बताया कि वह गैटी सिनेमा में स्नैक्स लेने मूवी थिएटर के बाहर आई थीं, जब एक आदमी पीछे से आया और उसने उनके प्राइवेट पार्ट को टच किया.

"हर कोई बचपन में किसी न किसी रूप में मोलेस्ट हुआ है. मैं यंग थी 13 साल की और जब मेरे साथ ये हुआ था तो मैं काफी ट्रॉमा में चली गई थी."

"मैंने इसके बारे में 2-3 साल तक बात ही नहीं की. पर मुझे ये इंसीडेंट अच्छी तरह याद रहा."

"जब मेरे साथ यह हादसा हुआ तो मैं कांपने लगी थी. वहीं खड़ी-खड़ी रोने तक लगी थी. काफी देर तक तो मैंने अपने पेरेंट्स तक को इसके बारे में नहीं बताया."

"पर कहीं न कहीं उन्हें अंदाजा हो गया था कि मेरे साथ कुछ हुआ है. तब जाकर मैंने चीजें उन्हें बताईं."