डेढ़ साल बाद दूसरी शादी करेगी एक्ट्रेस, विदेशी पति संग लेंगी फेरे, बनेगी बंगाली दुल्हन

8 NOV

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने फैंस को गुडन्यूज दी है. वो फिर से पति माइकल संग शादी रचाने वाली हैं.

फिर दुल्हन बनेंगी श्रीजिता

पिछले साल जुलाई में श्रीजिता ने परिवार और करीबी लोगों के बीच जर्मनी में क्रिश्चिन वेडिंग की थी. अब डेढ़ साल बाद वो फिर दुल्हन बनेंगी.

इस बार श्रीजिता की शादी गोवा में बंगाली रीति रिवाजों के साथ होगी. दो दिन तक शादी के फंक्शन चलेंगे.

कपल का वेडिंग कार्ड सामने आया है. 9 नवंबर से प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होंगे. दोपहर 2 बजे मेहंदी और शाम 7.30 बजे संगीत होगा.

फिर 10 नवंबर यानी रविवार को सुबह 10 बजे हल्दी का फंक्शन है. शादी की रस्में शाम को 4 बजे से शुरू होंगी. रात को रिसेप्शन पार्टी है.

ट्रैडिशनल वेडिंग के लिए श्रीजिता सुपर एक्साइटेड हैं. दिसंबर 2021 में उन्होंने माइकल संग सगाई का ऐलान किया था.

2019 से कपल डेट कर रहा है. दोनों की मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी. जहां उन्होंने नंबर शेयर किया. दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ.

करीब 2 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद माइकल ने अपनी लेडीलव श्रीजिता को पेरिस में प्रपोज किया था.

श्रीजिता टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने उतरन, तुम ही हो बंधु सखा तुम्ही, लेडीज स्पेशल, कसौटी जिंदगी की, लाल इश्क जैसे शोज किए हैं.