23 नवंबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने फिल्म में काम करने के बाद, टीवी ऐड में काम करना शुरू कर दिया है.
सुहाना ने कई अलग-अलग ब्रैंड्स के लिए ऐड किए हैं लेकिन उनका हाल ही में आया स्मार्टफोन का ऐड सुर्खियां बटोर रहा है.
सुहाना ऐड में काफी खूबसूरत दिखीं और उसमें किए गए डांस से भी सभी को हैरान कर दिया. वो काफी प्रोफेश्नल दिखीं लेकिन कुछ लोगों ने उनके काम को ट्रोल किया है.
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये ऐड को लोगों ने देखा, उन्होंने उसमें सुहाना को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर का कहना है कि वो इस ऐड में काफी खराब लग रही हैं.
तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'सुहाना का स्क्रीन प्रेसेंस काफी नेगेटिव है. वो सामने खड़ी हुई है लेकिन फिर भी आपका ध्यान पीछे खड़े हुए बाकी लोगों पर ही जाएगा.'
जहां एक तरफ कुछ लोग सुहाना को ट्रोल कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं.
एक ने कहा है, 'कटरीना कैफ सही थीं जब उन्होंने कहा था कि सुहाना एक टैलेंटेड डांसर हैं.' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'सुहाना इस फोन के ऐड में छा गई हैं.'
बात करें सुहाना के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो वो बहुच जल्द अपने पिता शाहरुख के साथ फिल्म 'किंग' में काम करने वाली हैं जिसे सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं.