2 July 2024
Credit: Social Media
पॉपुलर तमिल एक्ट्रेस सुनैना इन दिनों सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि एक्ट्रेस ने दुबई बेस्ड यूट्यूबर खालिद-अल-अमेरी से गुपचुप सगाई कर ली है.
दरअसल, 5 जून को सुनैना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो किसी शख्स का हाथ थामे दिखीं.
फोटो के साथ सुनैना ने लॉक वाली इमोजी बनाई, जो ये दर्शा रहा है कि वो लाइफटाइम के लिए किसी के साथ लॉक हो गई हैं. हालांकि, उन्होंने लड़के का चेहरा रिवील नहीं किया था.
इसके बाद 26 जून को दुबई बेस्ड यूट्यूबर खालिद-अल-अमेरी ने भी एक सिमिलर फोटो शेयर की, जिसमें वो किसी लड़की का हाथ थामे दिखे.
खालिद-अल-अमेरी की पोस्ट में दोनों सगाई की रिंग भी फ्लॉन्ट करते नजर आए. दोनों की एक जैसी पोस्ट सामने आने के बाद उनकी सगाई की खबरें तेजी से वायरल हो गईं.
इसके बाद सुनेना ने भी X पर इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा-मैंने देखा कि मेरी लास्ट पोस्ट को लेकर कई आर्टिकल्स लिखे जा रहे हैं.
मैं ये क्लियर करना चाहता हूं कि मैं हैप्पिली इंगेज्ड हूं. थैंक्यू आपके प्यार भरे मैसेज के लिए. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी ये पोस्ट डिलीट कर दी थी.
बता दें कि सुनैना के जिस दुबई बेस्ड यूट्यूबर संग सगाई की करने की चर्चा है उनकी उम्र 40 साल बताई जा रही है. वो UAE के पॉपुलर इंफ्लुएंसर्स में से एक हैं.
रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि खालिद-अल-अमेरी तलाकशुदा हैं. पहली पत्नी Salama Mohammed से उनका 6 महीने पहले ही तलाक हुआ है.
खालिद-अल-अमेरी की एक्स वाइफ Salama ने 1 जुलाई को NourAldin Alyousuf के यूट्यूब चैनल संग बातचीत में बताया था कि दोनों का तलाक हो चुका है. उन्होंने कहा कि उनका डिवोर्स 14 फरवरी को फाइनल हुआ था.
वहीं, दूसरी तरफ सुनैना की बात करें तो वो साउथ फिल्मों में काम करती हैं. उन्होंने 2008 में फिल्म 'Kadhalil Vizhunthen' से अपना डेब्यू किया था. वो कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो खालिद-अल-अमेरी और सुनैना इस साल शादी कर सकते हैं. हालांकि, दोनों ने अभी तक ऑफिशियली अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है. सुनैना उम्र में खालिद-अल-अमेरी से 5 साल छोटी हैं.