1 APRIL 2024
Credit: Credit Name
सनी लियोनी शादीशुदा हैं. डेनियल वेबर से हुई उनकी लव मैरिज को कई साल हो चुके हैं. कपल के बच्चे भी हैं.
लेकिन डेनियल से पहले सनी की जिंदगी में कोई और था, जिससे उनकी सगाई भी होने वाली थी.
सनी और वो शख्स एक दूसरे से प्यार करते थे, और शादी करने वाले थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि ये रिश्ता टूट गया.
एक्ट्रेस फिलहाल MTV Splitsvilla डेटिंग शो को होस्ट कर रही हैं. यहां उन्होंने अपनी बीते कल का जिक्र किया.
शो पर एक कंटेस्टेंट ने अपनी सगाई टूटने की आपबीती सुनाई तो सनी को भी अपना बीता कल याद आ गया और वो भावुक हो गईं.
सनी ने बताया कि मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है. अपने पति से मिलने से पहले एक बार मेरी भी सगाई हुई थी.
मैंने ही उससे पूछा था कि क्या तुम अब मुझसे प्यार करते भी हो? जवाब में उसने कहा नहीं अब मैं तुमसे प्यार नहीं करता.
सनी ने बताया कि इसके बाद उनका रिश्ता टूट गया था. तो उन्हें पता है कि कैसा फील होता है और कितना दर्द होता है.
सनी डेनियल से तब मिली थीं जब वो एडल्ट फिल्मों में काम किया करती थीं. कपल जुड़वा बेटे एशर-नोआह और बेटी निशा सिंह वेबर के पेरेंट्स हैं.