24 नवंबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर और रणबीर कपूर के भाई आदर जैन जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों का हाल ही में रोका हुआ.
कपल के खुशी के इस पल में उनके सभी करीबी दोस्त से लेकर घरवाले भी शामिल हुए. बहन करिश्मा कपूर और करीना कपूर ने भी अपनी प्रेजेंस से चार चांद लगाए.
इस बीच आदर की एक्स-गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी खूब चर्चा में आईं. उनकी एक इंस्टा स्टोरी कपल पर सीधा वार करती दिखी.
इस स्टोरी अपडेट में तारा ने एक बुक की फोटो शेयर की थी, जिहां लिखा हुआ था, 'मेरे हाथ में अभी शोम माक की नई किताब आई है, जिसका नाम है 'करमा इज अ बिच'.
'मैं इस बुक को पढ़ने के लिए बेताब हूं. सभी लोग अपनी कॉपी अभी अमेजन से खरीद लें.' तारा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें, 'कर्मा इज अ बिच' अंग्रेजी का एक निगेटिव फ्रेज है, जिसका मतलब होता है आपके कर्मों की सजा आपको जरूर मिलती है. वो आपका पीछा नहीं छोड़ती.
तारा की ये स्टोरी अब वायरल हो रही है, हर कोई कमेंट कर उन्हें जमकर क्रिटीसाइज कर रहा है. लोगों का मानना है कि किसी पर ऐसा कमेंट करना ठीक नहीं.
तारा सुतारिया और आदर जैन ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया है. दोनों के शादी करने की भी अफवाहें थीं लेकिन फिर ब्रेकअप की खबरों ने सभी को शॉक में डाल दिया था.
वहीं आदर की न्यू लव ऑफ लाइफ बिजनेस वुमन अलेखा आडवाणी तारा की अच्छी दोस्त रही हैं. माना जा रहा है कि वो एक्स-कपल के ब्रेकअप का कारण है.