28 JULY
Credit: Social Media
मशहूर एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ओटीटी की दुनिया में कमाल कर रही हैं. 'त्रिभुवन मिश्रा CA टॉपर' और 'कोटा फैक्ट्री 3' जैसी सीरीज में शानदार काम करके उन्होंने लोगों का दिल जीता है.
एक्ट्रेस ने अब एक बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं. कुछ लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी.
हाल ही मेंHauterrfly संग एक इंटरव्यू में तिलोत्तमा शोम ने बताया कि दिल्ली में उनके साथ खौफनाक हादसा हुआ था.
एक्ट्रेस बोलीं- सर्दियों का वक्त था. शाम होने लगी थी. अंधेरा हो रहा था. मैं बस स्टॉप पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रही थी.
तभी एक कार आई और फिर वहां रुक गई. 6 लड़के कार में से उतरे और मेरे पास रुक गए. लड़कों को देखकर घबराकर मैं साइड हट गई थी.
एक्ट्रेस ने बताया कि उन लड़कों ने उनके ऊपर पत्थर भी फेंककर मारा था. उन्होंने आगे बताया कि वो वहां से निकलने के लिए जल्दबाजी में लिफ्ट लेने के लिए गाड़ी का इंतजार करने लगीं.
तभी एक कार आई जिसपर मेडिकल का साइन बना था. एक्ट्रेस को लगा कि ये किसी डॉक्टर की कार होगी, जिसमें वो सुरक्षित होंगी. ये सोचकर वो गाड़ी में आगे की सीट पर बैठ गईं.
लेकिन फिर इस कार में भी वो सुरक्षित नहीं थीं. ड्राइवर उनके साथ गंदी हरकत करने लगा. एक्ट्रेस ने बताया कि ड्राइवर ने अपनी पैंट की जिप खोली और जबरदस्ती उनका हाथ पकड़कर अपने प्राइवेट पार्ट पर टच करने की कोशिश करने लगा.
एक्ट्रेस ने बताया कि वो बहुत ज्यादा डर गई थीं और गुस्से में भी थीं. उन्होंने ड्राइवर को जोर से धक्का मार दिया था.
एक्ट्रेस के धक्का मारने के बाद ड्राइवर को गाड़ी रोकनी पड़ी और उसने तिलोत्तमा को बाहर निकलने को कहा.
तिलोत्तमा का कहना है कि उनके लिए ये हादसा काफी डरावना और खौफनाक था.