17 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड छोड़ धर्म की राह अपना चुकीं सना खान अब जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. उनके एक व्लॉग पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है.
सना ने हाल ही में अपने व्लॉग में पोस्ट-पार्टम डिप्रेशन पर बात की और सलाह दी कि इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए.
व्लॉग में सना ने कहा था कि वो मानती हैं कि मांओं को पोस्टपार्टम डिप्रेशन का एक्सपीरियंस नहीं हुआ होगा. वो मान लेती हैं कि वो डिप्रेशन में हैं.
सना ने कहा था- इसे जाने दें क्योंकि इसके अंत में, ये आपके मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालता है. ये मुश्किल है, लाइफस्टाइल बदल जाती है.
अचानक आपके बगल में एक नया व्यक्ति होता है जो रोता हुआ उठता है, आपकी स्लीप साइकिल बदल जाती है. मैंने भी ऐसी ही कई चीजें देखी हैं.
मुझे याद है कि बच्चे को दूध पिलाते समय मैं थकी हुई महसूस करती थी और नींद में डूब जाती थी. ये बहुत नॉर्मल है.
एक व्यक्ति घर पर 100 लोगों के होने पर भी अकेलापन महसूस कर सकता है. मैं भी इससे गुजरी हूं. लेकिन जब आप लगातार खुद से कहते हैं कि आप उदास हैं...
तो कहीं न कहीं, आप इसे महसूस करना शुरू कर देंगे. इसे दूर करने की कोशिश करें, अपने आप को आध्यात्मिक बनाने की बेहतर कोशिश करें.
सना की बातों ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया है, यूजर्स ने कमेंट कर खूब खरी खोटी सुनाई और कहा कि इन्हें ये बेतुकी बातें कहने की परमिशन किसने दी.
वहीं एक और ने लिखा- मैं तीन साल से डिप्रेशन से जूझ रही हूं, क्या मैं बोलूं- मुझे कुछ नहीं हुआ...और ठीक हो जाऊंगी. थोड़ा पढ़ लेती तो ऐसा नहीं बोलती.
बता दें, सना दूसरी बार मां बनने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, इसके बाद से ही वो व्लॉग शेयर कर अपने अपडेट्स देती रहती हैं.