इतनी बड़ी हो गई 'छोटी झांसी की रानी', बदल गया लुक, ग्लैमरस अदाएं हैं किलर

14 नवंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

जी टीवी के सीरियल 'झांसी की रानी' को हर किसी ने देखा ही होगा. शो के कुछ एपिसोड्स हर दर्शक को याद भी होंगे ही.

उल्का गुप्ता का ग्लैमरस लुक

शो में 'छोटी मनु' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस उल्का गुप्ता भी सभी को याद होगी. उनकी मासूमियत और एक्टिंग देखकर हर कोई उनसे इंप्रेस हो गया था.

शो को खत्म हुए कई साल गुजर गए हैं, और ऐसे में छोटी मनु भी अब बड़ी हो गई है. वो अब इतनी बड़ी हो गई है कि लोग उसे पहचानने में भी चकमा खा जाते हैं. 

उल्का गुप्ता का ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर कहर ढा रहा है. वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. अक्सर वो अपनी फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.

उल्का का नया अवतार देखकर उनके फैंस भी उनकी तारीफ करने से नहीं चूकते हैं. वो उनके फोटो पर अपना रिएक्शन भी देते रहते हैं. 

उल्का ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में आए सीरियल 'झांसी की रानी' से की थी, जिसके बाद उन्होंने कई सारे टीवी सीरियल्स और फिल्मों में भी काम किया.

उल्का ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' में भी एक रोल किया था जिसमें लोगों ने उनके काम को खूब पसंद भी किया था. उनका रोल फिल्म में काफी लंबे समय तक था.

उल्का फिलहाल जी टीवी के सीरियल 'मैं हूं साथ तेरे' में नजर आ रही हैं जिसमें उनकी जोड़ी एक्टर करण वोहरा के साथ है. शो OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर भी स्ट्रीम होता है.