OMG 2 में पीरियड्स पर सीन करना था कितना मुश्किल? एक्ट्रेस बोलीं- मुझे परेशानी...

31 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस वेदिका नवानी इन दिनों अपनी फिल्म 'ओएमजी 2' को लेकर चर्चा में हैं. इस मूवी पर काफी विवाद छिड़ा हुआ है, जिसके बाद इस फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है.

एक्ट्रेस ने पीरियड्स सीन पर क्या कहा? 

'ओएमजी 2' में वेदिका एक्टर पंकज त्रिपाठी के बेटे की फ्रेंड का रोल निभा रही हैं. उन्होंने फिल्म में पीरियड्स पर बेस्ड एक सीन किया है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में OMG-2 और पीरियड सीन की शूटिंग के बारे में बात की है.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में वेदिका ने बताया- 'हमें पता था कि इस फिल्म पर विवाद होंगे, क्योंकि इसका विषय ही ऐसा है, पर मैं इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं, क्योंकि इसका उद्देश्य अच्छा है.'

वेदिका बताती हैं- "मुझे याद है, जब मैं स्कूल में थी और हमारा बायोलॉजी में रिप्रोडक्टिव ऑर्गन पर एक चैप्टर था. मैं उसे पढ़कर बहुत हैरान हो गई थी और मुझे थोड़ी शर्म भी आती थी."

वेदिका ने बताया, "ओएमजी 2 में भी एक सीन है, जिसमें पीरियड्स के बारे में बताया गया है. मुझे इस सीन को शूट करते समय जरा भी परेशानी नहीं हुई, क्योंकि मेरे जितने भी को-एक्टर्स थे, उन्होंने मुझे काफी कंम्फर्टेबल फील कराया, जिसकी वजह से मैं बिना किसी झिझक के वो सीन शूट कर पाई."

'ओएमजी 2' में सेक्स एजुकेशन और पीरियड्स से जुड़े कई सीन्स हैं. इसके अलावा फिल्म अपने टॉपिक की वजह से पहले से ही विवादो में है. वहीं CBFC ने फिल्म के कई सीन में बदलाव करवाए हैं.

ये मूवी साल 2012 में आई फिल्म 'ओएमजी' का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार और परेश रावल नजर आए थे. इस फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय भगवान कृष्ण के रोल में दिखाई दिए थे. 

वहीं फिल्म के दूसरे भाग में अक्षय भगवान शिव के किरदार में दिखाई देंगे, पर इस बार उनके साथ परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे.

'ओएमजी 2' में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.