अनुष्का शर्मा फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में बाल्ड लुक में नजर आई थीं. उन्होंने मेकअप की मदद से इस मेकओवर को अंजाम दिया था.
सीरियल 'बेहद' के लिए जेनिफर विंगेट ने बाल्ड लुक अपनाया था. उनके इस मेकओवर से फैंस हैरान रह गए थे.
देबिना बनर्जी ने अपनी शॉर्ट फिल्म 'शुभो बिजोया' के लिए बाल्ड लुक धारण किया है. इस फिल्म में वह पति गुरमीत चौधरी संग नजर आईं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फिल्म 'मैरी कॉम के लिए इस अवतार को अपनाया था.
शिल्पा शेट्टी ने अपनी फिल्म 'द डिजायर' के लिए बाल्ड लुक अपनाया था. साथ ही उन्होंने असल जिंदगी में भी इस लुक को अपनाया है.
शिल्पा ने कुछ समय पहले अंडरकट करवाया है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
तन्वी आजमी को अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है. तन्वी ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए अपने बालों को असली में मुंडवा दिया था.
सीनियर एक्ट्रेस शबाना आजमी भी अपने अभिनय के लिए फेमस हैं. उन्होंने फिल्म 'वॉटर' के लिए अपना सिर मुंडवाया था.