30 SEPT 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड में हमेशा से मेल एक्टर्स का बोलबाला रहा है, जहां एक्शन रोल्स सिर्फ एक्टर्स के लिए ही रिजर्व रहते थे. जबकि एक्ट्रेसेस को फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाने या सपोर्टिंग रोल के लिए लिया जाता था.
लेकिन बदलते जमाने के साथ फिल्मों का ये ट्रेंड भी अब तेजी से बदल रहा है. बीते कुछ सालों में फीमेल सेंट्रिक फिल्मों पर भी जोर दिया जा रहा है. वहीं, अब एक्ट्रेसेस भी जबरदस्त एक्शन से फैंस को हैरान कर रही हैं.
बॉलीवुड की ग्लैम डॉल और दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हमेशा अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है. लेकिन अब आलिया अपने एक्शन अवतार से फैंस को क्रेजी करने वाली हैं.
जी हां, 11 अक्टूबर को फिल्म 'जिगरा' रिलीज हो रही है. फिल्म में आलिया सुपर एक्शन मोड में दिखेंगी. आलिया ने फिल्म में कई इंटेंस स्टंट्स किए हैं. एक्शन पैक्ड रोल में आलिया को देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.
आलिया से पहले कटरीना कैफ भी 'टाइगर' सीरीज में काफी हाई वोल्टेज एक्शन सीन्स कर चुकी हैं. कटरीना को फाइट सीक्वेंस में जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया.
दीपिका पादुकोण 'पठान' फिल्म में अपने एनर्जेटिक एक्शन अवतार से कई बड़े एक्टर्स को टक्कर देती दिखी थीं. गन फाइट से लेकर स्टंट्स तक...फिल्म में दीपिका की वर्सेटैलिटी देखकर फैंस उनके मुरीद हो गए थे.
रानी मुखर्जी ने भी फिल्म 'मर्दानी' में अपने फियरलेस एक्शन मोड से फैंस को क्रेजी कर दिया था. एक निडर क्राइम ब्रांच ऑफिसर के रोल में रानी ने एक नया बार सेट किया था.