24 JULY 2024
Credit: Social Media
टीवी इंडस्ट्री में कई हसीनाएं ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और अलग रोल प्ले करके खूब नाम कमाया है.
लेकिन इनमें से कई नामी एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्हें टीवी की बड़ी एक्ट्रेस होने के बाद भी मनपसंद काम नहीं मिल रहा है.
कई एक्ट्रेसेस काम ढूंढने में स्ट्रगल कर रही हैं, परेशान होकर उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया तो कई हसीनाएं परिवार के खातिर टीवी को क्विट कर चुकी हैं. आइए जनते हैं कौन हैं वो...
'FIR' शो में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक ने हाल ही में टीवी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया.
एक्ट्रेस बोलीं उन्हें इंडस्ट्री में डायन, चुड़ैल पर बेस्ड शोज के लिए ही टाइपकास्ट कर दिया गया है. टीवी कंटेंट पिछड़ा हुआ है, इसलिए वो अब वेब शो या फिल्में करना चाहती हैं.
'सास बिना ससुराल' फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा भी एक्टिंग छोड़कर थेरेपिस्ट बन गई हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि काम न मिलने और लंबे समय तक अच्छे प्रोजेक्ट्स के इंतजार के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है.
एक्टिंग छोड़ने के बाद ऐश्वर्या अब टीचर के तौर पर काम कर रही हैं.
इनसे पहले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस और रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी भी टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं.
हालांकि, उन्होंने शादी के बाद घर-परिवार की खातिर एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया. वो पति और दो बच्चों खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि एक दूसरी एक्ट्रेस लता सभरवाल भी टीवी इंडस्ट्री को टाटा बाय-बाय बोल चुकी हैं.
एक्ट्रेस का कहना है कि वो अब वेब सीरीज में काम करना चाहती हैं. लता यूट्यूब पर भी सुपर एक्टिव हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन के रोल से फेमस हुईं दिशा वकानी भी सालों से इंडस्ट्री से गायब हैं. दिशा मां बनने के बाद किसी भी शो में नजर नहीं आई हैं.
वो परिवार संग वक्त बिता रही हैं. फैंस को अभी भी दिशा के कमबैक का इंतजार रहता है.