अतरंगी हरकतों से हुए मशहूर, कितने दिन तक रहता है इन स्टार्स का चार्म, कई हुए गायब

8 SEPT

Credit: Instagram

शोबिज की दुनिया में काबिज रहने के लिए स्ट्रगल करने वालों को बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं. कई कोशिशों के बावजूद वो सफल नहीं हो पाते तो सर्वाइवल के लिए दूसरे रास्ते अपनाने पड़ते हैं. 

ड्रामा क्वीन बनीं एक्ट्रेसेज

ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेज के बारे में आपको बताते हैं, जो मायानगरी मुंबई में एक्टिंग का चमकता सितारा बनने के लिए आईं, फिर सोशल मीडिया क्वीन बनकर काम चलाया. लेकिन अब वो अपना करियर चौपट कर बैठी हैं.

अगर कहें कि ये एक्ट्रेसेज धीरे धीरे गुमनामी के अंधेरे में जा रही हैंं तो गलत नहीं होगा. उनकी पहचान सोशल मीडिया तक की सीमित हो गई है. वहीं कुछ तो गायब ही हो गई हैं.

ऐसे में उर्फी जावेद का नाम सबसे पहले जहन में आता है. उर्फी ने शुरुआत बड़े भैया की दुल्हनिया टीवी शो से की थी. लेकिन लाख कोशिश की पर काम नहीं मिला तो शोहरत तो दूर की बात है. 

आजकल अमेजन प्राइम पर उनका शो फॉलो कर लो यार आ रहा है, यूजर्स के मुताबिक शो में भी उर्फी का बेकार का ड्रामा दिखाया जा रहा है, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी खरी-खोटी सुननी पड़ रही है.

उर्फी के अतरंगी कपड़ों का फैशन भी पैप्स और सोशल मीडिया तक ही सीमित है. इसके अलावा एक्टिंग से तो वो खुद ही तौबा कर चुकी हैं.

ड्रामा क्वीन के टैग पर एक नाम तेजी से कौंधता है- वो है राखी सावंत. 90s में परदेसिया रीमेक गाने से धूम मचाने वाली को 'मैं हूं ना' फिल्म में भी सबने पसंद किया. 

लेकिन फिर धीरे-धीरे राखी की पॉपुलैरिटी भी सोशल मीडिया तक लिमिटेड हो गई. वो कभी अपने बॉयफ्रेंड तो कभी ब्रेकअप तो कभी ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर बेमतलब की राय देती दिखती हैं. 

राखी हाल फिलहाल में ना फिल्म-ना किसी सीरीज का हिस्सा बनी हैं. उनकी अतरंगी हरकतों से यूजर्स भी अब परेशान होने लगे हैं. सोशल मीडिया पर एकदम से उभरी एक्ट्रेस अब गायब ही हो गई हैं.

अब बारी आती है शर्लिन चोपड़ा की. तमिल फिल्म से डेब्यू, फिर फिल्म टाइम पास से बॉलीवुड में एंट्री से एडल्ट मैग्जीन प्लेबॉय के कवर पेज पर एंट्री. 

इसके बाद कामसूत्र फिल्म और सोशल मीडिया पर सेमी-न्यूड कंटेंट की भरमार... शर्लिन का करियर इसी में सीमित होता दिखता है. 

कुछ महीने पहले उनकी पौरुषपुर सीरीज आई थी, जिसे एक एडल्ट सीरीज कहा जाए तो गलत नहीं होगा. इसके अलावा उनका करियर ना के बराबर है. उनके पास कोई काम नहीं है.

पूनम पांडे ने नशा फिल्म से डेब्यू किया था. लेकिन चर्चा में वो तब आईं जब 2011 में उन्होंने पब्लिकली वादा किया कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो वो स्ट्रिप करेंगी.

पूनम भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर न्यूड कंटेट पोस्ट करती हैं. वो एक कैंसर अवेयरनेस के नाम पर अपनी मौत की झूठी अफवाह भी फैला चुकी हैं.  

लेकिन इतना सब करने के बाद भी उन्हें कोई मुकाम नहीं मिला. एक्ट्रेस गुमनामी के अंधेरे में खो रही हैं. अब ये सोशल मीडिया की दुनिया है, जहां पर आज जो स्टार है, वो कल लापता भी हो जाता है.