3 अप्रैल 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा को फिल्म 'द केरला स्टोरी' ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई. उनकी इस फिल्म ने 300 करोड़ का बिजनेस किया था.
स्क्रीन पर दमदार किरदार निभाने वाली अदा शर्मा रियल लाइफ में अपने फैशन को लेकर काफी एक्स्परिमेंट करती रहती हैं.
हाल ही में अदा एक इवेंट में बड़े सादे-सिंपल स्टाइल में पहुंचीं. उन्होंने पीच कलर की ये सिंपल साड़ी पहनी थी जो लोगों का ध्यान खींच रही थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पैपराजी वीडियो में अदा सबको अपनी साड़ी की कीमत बताकर हैरान करती दिख रही हैं.
अदा ने पैपराजी को बताया कि उनकी साड़ी की कीमत मात्र 15 रुपये है. सबके चेहरे पर हैरानी देखकर फिर अदा ने पूरी बात बताई.
अदा ने बताया कि ये उनकी नानी की साड़ी है. उनकी नानी ने ये साड़ी सालों पहले खरीदी थी और इसकी कीमत 15 रुपये ही थी.
अदा ने आगे कहा कि अब चूंकि ये साड़ी उनकी नानी की है, इसलिए ये 'बेशकीमती' है. उन्होंने कहा कि उनके लिए ये करोड़ों की साड़ी है.
अदा हाल ही में फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में नजर आई थीं. उनकी ये फिल्म 'द केरला स्टोरी' जैसा कमाल नहीं कर सकी और फ्लॉप हो गई.