17 Jan
Credit: Adah Sharma
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में महाकुंभ चल रहा है. 144 साल बाद ऐसा मौका आया है. हर कोई इस महाकुंभ का हिस्सा बनने की कोशिश में जुटा है.
बॉलीवुड सेलेब्स भी संगम में स्नान कर इस महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अदा शर्मा महाकुंभ पहुंचीं. यहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
अदा, महाकुंभ में एक गेस्ट बनकर गई थीं. स्टेज पर एक्ट्रेस ने शिव तांडव स्तोत्र गाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग काफी इम्प्रेस हुए.
अदा ने इस दौरान का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो ताली बजाते हुए शिव तांडव स्तोत्र गा रही हैं.
अदा के इस वीडियो पर फैन्स लगातार कॉमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- भक्ति हो तो ऐसी. अदा हमेशा ही अपनी आवाज और टैलेंट से सबको इम्प्रेस कर देती हैं.
एक और फैन ने लिखा- शिव तांडव स्तोत्र में बहुत रस है. जब भी आप घबराहट महसूस कर रहे हों, ये सुन लें. बहुत ताकत मिलती है.
बता दें कि पिछले दिनों अदा, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के घर को खरीदने को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं. अदा, अपने परिवार के साथ इस घर में रह रही हैं.