6 अप्रैल 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
पिछले साल खबर आई थी कि एक्ट्रेस अदा शर्मा ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई स्थित अपार्टमेंट खरीद लिया है.
इस अपार्टमेंट में सुशांत अपनी मौत से पहले रहा करते थे. उनका मृत शरीर भी इसी अपार्टमेंट में पाया गया था. सुशांत की मौत 14 जून 2020 को कथित रूप से सुसाइड से हुई थी.
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में अदा शर्मा से पूछा गया कि क्या उन्होंने सुशांत का सी फेसिंग घर खरीदा है या नहीं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो प्राइवेट इंसान हैं.
अदा शर्मा बोलीं, 'अभी के लिए मैं कहूंगी कि मैं सभी के दिलों में रहती हूं. बात करने का सही वक्त होता है. जब मैं वो जगह देखने गई थी तो मीडिया के अटेंशन से परेशान हो गई थी.'
'मैं प्राइवेट इंसान हूं. मुझे अपनी फिल्मों के लिए लोगों की नजरों में रहना पसंद है. लेकिन मैं हमेशा प्राइवेट रही हूं. मैं अपनी प्राइवसी को गार्ड करती हूं.'
अदा ने आगे कहा, 'मैंने ये भी सोचा था कि किसी ऐसे शख्स के बारे में बात करना सही नहीं है, जो अब इस दुनिया में नहीं है. वो ऐसे एक्टर थे जिन्हें लेकर मेरे मन में बहुत इज्जत है.'
'मुझे लोगों का यूं ही बातों पर कमेंट करना पसंद नहीं. मैंने उन्हें लेकर कुछ कमेंट पढे थे. आप मुझे ट्रोल कर सकते हो, लेकिन उसे मत करो जो अब यहां नहीं है.'
अदा शर्मा ने कहा कि वो कहां रहती हैं इस बारे में जल्द बात करेंगी. लेकिन अभी बस वो लोगों के दिलों में बिना किराए के रह रही हैं. एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म 'बस्तर' में देखा गया था.