15 OCT
Credit: Instagram
2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका फ्लैट करीबन 4 साल तक खाली रहा था. उस फ्लैट में रहने से हर कोई बच रहा था.
मगर कुछ समय पहले अदा शर्मा एक्टर के अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई हैं. वो किराए पर रहती हैं. सुशांत के घर में रहने पर एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया गया है.
इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया उन्हें लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता है. वो अपने फैसले से खुश हैं.
सुशांत के घर में वो सैटल हो गई हैं. वो घर उन्हें काफी पसंद आया है. वहीं filmygyan संग बातचीत में अदा ने कुछ और भी खुलासे किए.
एक्ट्रेस से सवाल पूछा गया- क्या उन्होंने घर में कभी सुशांत की मौजूदगी को फील किया है. क्योंकि वो स्पिरिचुअल भी हैं.
जवाब में अदा ने कहा- फील हुई है, लेकिन लोग अक्सर मुझसे डर या डरावनी चीजों के बारे में पूछते हैं. मेरे ख्याल से डर के बारे में सवाल पूछना गलत है.
सुशांत एक टैलेंटेड एक्टर थे जिन्हें अपने रोल्स के लिए जाना जाना चाहिए. उनके इंटरव्यूज सुनो, उन्होंने क्या कहा, वो हेडलाइन्स होनी चाहिए.
बुरा लगता है जब हेडलाइन किसी और इंसान की होती है. मैं वो इंसान नहीं बनना चाहती, जो किसी के बारे में कमेंट करे.
sushant adah 2
sushant adah 2
वर्कफ्रंट पर, अदा हिंदी के साथ साउथ मूवीज में भी नजर आती हैं. उनका हालिया प्रोजेक्ट रीना सान्याल है, इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
sushant adah 1
sushant adah 1