जिस घर में सुशांत ने ली अंतिम सांस, 4 साल बाद वहां शिफ्ट हुई एक्ट्रेस, कैसा है अंदर का हाल?

13 AUG

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा लंबे समय से अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, कुछ महीने पहले ही अदा दिवंगत एक्टर सुशांत के घर में शिफ्ट हुई हैं.

सुशांत के घर में शिफ्ट हुई एक्ट्रेस

अदा अब परिवार संग उसी घर में रहती हैं, जिसमें एक समय पर सुशांत सिंह राजपूत रहते थे. उसी घर में ही जून 2020 में सुशांत मृत पाए गए थे.

सुशांत के निधन के बाद से बांद्रा स्थित अपार्टमेंट सालों तक खाली पड़ा रहा. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि एक्टर के निधन के बाद कोई किरायदार वो घर लेने में इंटरेस्टेड नहीं था.

लेकिन इस साल की शुरुआत में जब अदा शर्मा उस घर में परिवार संग शिफ्ट हुईं तो हर किसी के होश उड़ गए थे. 

अब 12 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अदा ने दिवंगत एक्टर सुशांत के घर में शिफ्ट होने पर बात की. उन्होंने बताया कि वो उस अपार्टमेंट में किराए पर रहती हैं. 

अदा ने कहा- मैंने वो फ्लैट किराए पर लिया है. 2023 में 'द केरल स्टोरी' ने जो कमाई की थी वो पैसे मेरे नहीं हैं. 

सिर्फ मैं ही किराया नहीं देती बल्कि मेरी दादी भी किराया देने में मदद करती हैं. एक्ट्रेस ने बताया उनकी दादी ने उनसे कहा कि वो भी उसी घर में रहती हैं इसलिए वो भी किराया देंगी. 

अदा बोलीं- मेरी मां जॉब नहीं करती हैं इसलिए वो किराया नहीं देतीं. लेकिन वो हमारे लिए अच्छा खाना बनाती हैं. मगर मेरी दादी ने मुझसे कहा कि वो घर का आधा किराया देंगी. 

विक्रम भट्ट ने खुलासा किया कि अदा के घर के अंदर कोई फर्नीचर नहीं है. इसपर एक्ट्रेस बोलीं- उन्हें स्पेस पसंद है. अगर मैं खूबसूरत घर में रह रही हूं तो मुझे वहां आजादी से घूमना पसंद है. इसलिए घर के अंदर फर्नीचर नहीं है. 

अदा ने आगे बताया कि सुशांत भी वहां रेंट पर ही रहते थे. अदा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो 'तुमको मेरी कसम' में काम करने वाली हैं.