मुंबई में घर मिलने में हुई दिक्कतें, एक्टर ने सुनाई आपबीती, बोला- झूठ बोलकर...

27 Feb 2025

Credit: Adarsh Gourav

फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आने वाले एक्टर आदर्श गौरव आजकल अपनी फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' के लिए चर्चा में आए हुए हैं. 

एक्टर ने सुनाई आपबीती

हाल ही में एक इंटरव्यू में आदर्श ने बताया कि आखिर किस तरह उन्हें मुंबई में घर मिलने में दिक्कतें हुईं. आदर्श ने कहा- मुंबई में आप रह ही नहीं सकते. 

"पहली बार जब घर से निकला था तो पता चला था कि किराए पर मुंबई में एक्टर्स को घर नहीं मिलता. फिर मैंने झूठ बोला कि मैं राइटर हूं."

"फिर मिल गया घर. हम 3 दोस्त जब मनीष नगर में रहने गए तो मेरा एक दोस्त राइटर था. उसने कहा वो राइटर है. मैंने कहा मैं क्या करूं."

"उसने कहा तू भी राइटर ही बता दे खुद को. अगर इंजीनियर बताता तो शक होता, क्योंकि 7 क्लास के बाद मैंने कम्प्यूटर नहीं पढ़ी."

"मैंने सोचा कि ऐसा कुछ बोलता हूं जिसपर भरोसा हो सके. और फिर मैं पकड़ा गया क्योंकि मैं वहां रह रहा था, उसी दौरान कुछ-कुछ काम था जो बाहर आ गया."

"मकान मालिक को पता लग गया कि मैं एक्टर हूं. तो मैंने मुंबई में बहुत बार जुगाड़ करके घर लिए हैं किराए पर. पर अब ठीक है सबकुछ."