1 April 2025
Credit: Addite Malik
एक्टर से रेस्त्रां ओनर बनीं अदिति मलिक ने सोशल मीडिया पर हेल्थ को लेकर एक अपडेट दिया है. अदिति का कहना है कि वो इतनी बीमार हो गईं कि उनकी आवाज तक चली गई.
हालांकि अदिति अब रिकवरी स्टेज पर हैं. मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगाकर अदिति ने खुद की एक फोटो शेयर की, जिसके साथ कैप्शन भी लिखा.
अदिति ने बताया कि बीते कुछ दिनों से वो अपनी हेल्थ को लेकर काफी स्ट्रगल कर रही हैं. कुछ हफ्तों से एक्ट्रेस को खांसी, सीने में कंजेशन, बुखार और बॉडी पेन है.
इन सभी चीजों के वजह से अदिति अपनी आवाज भी खो चुकी थीं. ठीक तरह से बोल नहीं पा रही थीं. पर अब वो रिकवरी स्टेज पर हैं.
नेबुलाइजर लगाकर अदिति ने फोटो शेयर की. बताया कि घरेलू नुस्खों, दवाइयां और कई ट्रीटमेंट के बाद वो थोड़ा बोल पा रही हैं. बीते कुछ दिन उनके लिए काफी चैलेंजिंग रहे हैं.
इसके बावजूद अदिति ने हिम्मत नहीं हारी है. उनका कहना है कि वो जल्द ही वापसी करेंगी. रेस्त्रां के काम को और आगे बढ़ाएंगी.
बता दें कि अदिति मलिक, टीवी एक्टर मोहित मलिक की पत्नी हैं. इनके 6 रेस्त्रां हैं जो पार्टनरशिप में हैं. अदिति एक्टचिंग छोड़ चुकी हैं.