23 May 2023
Credit: Credit Name
एक्टर अध्ययन सुमन को संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में अपने काम के लिए तारीफ मिल रही है. हालांकि अपने छोटे रोल के चलते वो लोगों से ताने भी खा रहे हैं.
अध्ययन ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि एक तरफ उन्हें अपने काम के लिए सराहना मिल रही है. तो वहीं कुछ लोग उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश भी कर रहे हैं.
न्यूज 18 से बातचीत में अध्ययन सुमन ने बताया, 'कुछ 2-3 लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने कहा कि भाई आपके शो में 5 सीन थे. आप क्या हीरो बन रहे हो?'
'मैंने सोचा मैं इस बारे में बात नहीं करूंगा, लेकिन ये फनी था क्योंकि मुझे काफी प्यार मिल रहा है. मैं नफरत मिलने वाले पार्ट को बाहर नहीं लाना चाहता.'
अध्ययन सुमन ने कहा कि शो भले ही महिलाओं पर आधारित था, लेकिन इसमें उन्हें अहम रोल मिला था. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इंसान अपनी छाप छोड़ने के लिए हमेशा लीड रोल का इंतजार नहीं कर सकता.
एक्टर ने ये भी बताया कि भंसाली ने अनऑफिशियली 'हीरामंडी' के सीजन 2 के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, 'हीरामंडी 2 के बारे में सर ने बात की है.'
'उन्होंने अनऑफिशियली कहा है कि मैं इन एक्टर्स के साथ दोबारा काम करना चाहता हूं. सीजन 2 बनाया जाएगा. इससे बढ़िया और कुछ नहीं हो सकता.'
वहीं भंसाली ने IMDb संग बातचीत में कहा था कि वो दोबारा कभी हीरामंडी नहीं बना पाएंगे. डायरेक्टर का कहना था कि शो बनाने में उन्हें मजा आया, लेकिन ऐसे शो एक ही बार बनते हैं.