आदिपुरुष पर हंगामा बरपा है. इसके लीड एक्टर्स भी लाइमलाइट में बने हुए हैं. फिल्म रिलीज के बाद बाकी के अहम किरदारों को हाईलाइट होने का मौका मिला है.
आदिपुरुष में कौन बनीं मंदोदरी?
सोशल मीडिया पर बजरंग और इंद्रजीत के बीच फिल्माए गए डायलॉग की क्लिप वायरल हो रही है. जानते हैं रावण के घरवालों का रोल किसने निभाया है और वो एक्टर्स कौन हैं.
रावण के बेटे इंद्रजीत का रोल चॉकलेटी बॉय वत्सल सेठ ने प्ले किया है. वो इस रोल में फिट बैठे हैं. ग्रे शेड कैरेक्टर उन्हें सूट किया है.
वत्सल ने टीवी से करियर शुरू किया. फिर टार्जन- द वंडर कार से बॉलीवुड डेब्यू किया. उनकी जर्नी ठीक रही है. मगर बड़ा स्टार बनना अभी भी बाकी है.
सोनल चौहान ने रावण की पत्नी मंदोदरी का रोल निभाया है. एक्टिंग से ज्यादा उनकी ब्यूटी की चर्चा हो रही है. हिंदी ऑडियंस के बीच सोनल जन्नत एक्ट्रेस के रूप में फेमस हैं.
इमरान हाशमी की मूवी जन्नत से उन्होंने डेब्यू किया था. फिल्म ठीक ठाक चली. उन्होंने कई साउथ मूवीज में भी काम किया है. लेकिन आज भी वो स्ट्रगल ही कर रही हैं.
रावण के भाई विभीषण का रोल एक्टर सिद्धान्त कर्णिक ने प्ले किया है. उन्होंने कई हिट शोज में काम किया है. मूवीज और वेब सीरीज में भी वो दिखे.
सिद्धान्त काम से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. एक्ट्रेस मेघा गुप्ता से उनकी शादी हुई थी. पर 4 साल बाद उनका तलाक हो गया था.
रावण की बहन शूर्पणखा का रोल तेजस्विनी पंडित ने निभाया है. वो मराठी एक्ट्रेस हैं. निगेटिव हो या पॉजिटिव हर किरदार में तेजस्विनी अपनी छाप छोड़ती हैं.