16 SEPT
Credit: Instagram
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने फैंस को गुडन्यूज दी है. उन्होंने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग शादी कर ली है.
कपल की शादी की फोटोज सामने आई हैं. दूल्हा-दुल्हन बने अदिति और सिद्धार्थ का वेडिंग लुक बेहद सिंपल, लेकिन इंप्रेसिव है.
अदिति और सिद्धार्थ को फैंस और सेलेब्स ने ढेरों बधाई दी हैं. दोनों को मेड फॉर ईच अदर बताया है.
शादी की रस्में निभाते हुए दोनों की तस्वीरें एडोरेबल हैं. उन्होंने ट्रैडिशनल रीति रिवाजों से मंदिर में शादी की है.
दोनों तस्वीरों में रोमांटिक होते हुए भी दिखे. उनकी केमिस्ट्री कमाल की लग रही है.
दुल्हन बनीं अदिति ने सिंपल गोल्डन साड़ी पहनी है. नथ, झुमके, चूड़ियों और गले में चोकर के साथ वेडिंग लुक कंप्लीट किया है.
वहीं सिद्धार्थ व्हाइट कुर्ता और मुंडू धोती में दिखे. शादी संपन्न होने के बाद दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया.
अदिति और सिद्धार्थ की ये दूसरी शादी है. एक्ट्रेस की पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से हुई थी. उनकी ये शादी बस 4 साल टिकी. वहीं सिद्धार्थ की भी पहली पत्नी संग शादी लंबी नहीं चली.
पहली शादी टूटने के बाद अदिति-सिद्धार्थ को एक-दूसरे में सच्चा जीवनसाथी मिल गया है. मालूम हो, अदिति राजघराने से आती हैं. उनका जन्म हैदराबाद के शाही खानदान में हुआ था.