17 SEPT
Credit: Instagram
बॉलीवुड कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने दो दिन पहले ही शादी की है. दोनों ने 400 साल पुराने मंदिर ने गुपचुप फेरे लिए.
फिर ऐसा क्या हुआ कि सिद्धार्थ ने नाराजगी जताई है और बताया कि वो हर 5 मिनट पर सॉरी कहते हैं. अदिति उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर काम करती हैं.
अरे रुक जाइये, यहां कोई सीरियस बात नहीं है. दरअसल, वोग से बातचीत में दोनों ने कुछ कैंडिड सवालों के जवाब दिए और बताया कि हर दिन अदिति परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं.
अदिति और सिद्धार्थ ने अपना मॉर्निंग रूटीन शेयर करते हुए बताया कि एक्ट्रेस ने उन्हें रोज सुबह उठा देती हैं. जो कि उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं.
सिद्धार्थ बोले- अदिति के लिए सूरज की पहली किरण के साथ उठना बेहद जरूरी है. वो मेरी मर्जी के खिलाफ जाकर मुझे भी उठाती है.
मैं हड़बड़ा कर सुबह रोते हुए उठता हूं और उसी से मेरे दिन की शुरुआत होती है. जैसे किसी बच्चे से उसकी कैंडी छीन ली हो, और उसे देख एंजॉय करती है अदिति.
पूछे जाने पर कि पहले सॉरी कौन बोलता है तो अदिति झट से हां कहती हैं. लेकिन फिर सिद्धार्थ बताते हैं कि वो हर 5 मिनट में सॉरी कहते हैं.
एक्टर ने कहा मैं हर 5 मिनट पर कुछ ऐसा करता हूं जो गलत होता है. 90 परसेंट जो शब्द मैं बोलता हूं वो सॉरी है. बाकी थैंक्यू.
बता दें, अदिति और सिद्धार्थ ने वेडिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सबको चौंका दिया था. दोनों लंबे समय से डेट कर रहे थे.