शादी में 'छैया-छैया' पर नाचीं अदिति, दूल्हेराजा सिद्धार्थ ने गाया गाना, दिखे मलाइका-फराह

29 NOV

Credit: Instagram

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने सितंबर में साउथ इंडियन रीति रिवाजों से इंटीमेट वेडिंग की थी. 400 साल पुराने मंदिर में कपल ने शादी की.

अदिति की शादी की फोटोज

इंटीमेट वेडिंग के बाद कपल ने कुछ दिन पहले राजस्थान में धूमधाम से दोबारा शादी की. इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सितारों ने शिरकत की.

राजस्थान के बिशनगढ़ स्थित अलीला फोर्ट में कपल ने रॉयल वेडिंग की. सुर्ख लाल लहंगे में अदिति बला सी खूबसूरत लगीं. वहीं सिद्धार्थ व्हाइट शेरवानी में दिखे.

सोशल मीडिया पर कपल की शादी के अनसीन फोटोज और वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में कपल शाहरुख खान के गाने छैया छैया पर डांस करता दिखा.

नई नवेली दुल्हन अदिति के साथ वीडियो में फराह खान, हुमा कुरैशी भी थिरकते दिख रहे हैं. फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता ने अदिति की शादी की तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट की हैं.

एक वीडियो में सिद्धार्थ अपनी लेडीलव अदिति के लिए गाना गाते दिखे रहे हैं. आसपास खड़े लोग दूल्हेराजा को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए.

सिद्धार्थ-अदिति की शादी में सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल के अलावा मलाइका अरोड़ा को भी देखा गया. पिंक साड़ी में मलाइका हमेशा की तरह स्टनिंग लगीं.

अदिति की शादी में साउथ इंडियन एक्टर दुलकर सलमान को भी देखा गया. अदिति ने दुलकर संग कई फिल्मों में काम किया है.

अदिति और सिद्धार्थ मंडप पर रोमांटिक होते नजर आए. दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. फैंस को कपल को केमिस्ट्री एडोरेबल लगी.

अदिति ने मेहंदी का वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने भरे हाथों वाली मेहंदी को अवॉइड किया. हाथ पर बस चांद बनवाया. अपना-सिद्धार्थ का नाम लिखवाया.