पहले पति से तलाक, दूसरी शादी से पहले वेकेशन पर निकली एक्ट्रेस, मंगेतर संग हुई रोमांटिक

2 June 2024

Credit: Aditi Rao Hydari

बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक तरफ एक्ट्रेस को 'हीरामंडी' में काफी पसंद किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ वो मंगेतर संग यादगार पल बिता रही हैं.

मंगेतर संग वेकेशन पर एक्ट्रेस

 सगाई के बाद अदिति और उनके मंगेतर सिद्धार्थ रोमांटिक वेकेशन पर निकल गए हैं. वेकेशन से एक्ट्रेस ने कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

फोटोज में अदिति और सिद्धार्थ एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने कई रोमांटिक सेल्फी भी क्लिक कीं.

इस तस्वीर में अदिति मंगेतर सिद्धार्थ की बांहों में रोमांटिक होती नजर आ रही हैं. दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे हुए हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ग्रेटफुल.

सिद्धार्थ और अदिति के प्यार और रोमांटिक केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ब्यूटीफुल कपल. दूसरे ने लिखा- बेस्ट. 

अदिति और सिद्धार्थ की बात करें तो दोनों ने गुपचुप सगाई की थी. फिर कपल ने 28 मार्च को तस्वीर शेयर करके सगाई करने की गुड न्यूज फैंस को दी. 

अदिति की बात करें तो वो राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. एक्ट्रेस का जन्म हैदराबाद के शाही परिवार में हुआ था.

सिद्धार्थ की बात करें तो साउथ सिनेमा में उनका बड़ा नाम है. वो बॉयज, Bommarillu जैसी फिल्में कर चुके हैं. उन्होंने हिंदी फिल्में भी की हैं, जिनमें रंग दे बसंती, चश्मे बद्दूर शामिल हैं.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो सिद्धार्थ और अदिति दोनों की पहली शादी टूट चुकी है. अदिति ने सत्यदीप मिश्रा से पहली शादी की थी, लेकिन फिर दोनों का तलाक हो गया था.  

सिद्धार्थ का भी पहली पत्नी संग रिश्ता टूट चुका है. तलाक के बाद सिद्धार्थ-अदिति को एक दूसरे में जीवनसाथी मिला. दोनों एक दूसरे संग खुश हैं और जल्दी शादी करने वाले हैं.