25 Nov 2024
Credit: Aditi Rao Hydari
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने साउथ एक्टर सिद्धार्थ से कुछ महीने पहले शादी रचा ली. दोनों बीते कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे.
परिवार वालों और दोस्तों की मौजूदगी में अदिति और सिद्धार्थ ने 400 साल पुराने मंदिर में सात फेरे लिए. सिम्पल वेडिंग की और ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं किए.
अदिति के लिए ये 400 साल पुराना मंदिर काफी महत्वपूर्ण था. वो इसलिए क्योंकि ये मंदिर उनके पूर्वजों ने बनवाया था. एक्ट्रेस उनका आशीर्वाद चाहती थीं, इसलिए दोनों ने इस मंदिर में सात फेरे लेने का सोचा.
साहित्य आजतक 2024 के मंच पर अदिति ने बताया कि मैंने शादी इतनी प्लान नहीं की थी. 400 साल पहले मेरे एन्सेस्टर्स ने ये मंदिर बनवाया था, जिसमें मैंने शादी की.
"तो मेरे लिए और परिवार के लिए ये मंदिर स्पेशल था. मुझे अपने नाना-नानी का आशीर्वाद चाहिए था, इसलिए मैंने सोचा कि उन्हें धन्यवाद करना चाहिए."
"मैंने और सिद्धार्थ ने शादी यहीं करने का सोचा. हम दोनों बस बच्चों की तरह प्यार में थे और चीजें करना चाहते थे. तो मंदिर में हमने शादी की. वो भी सिम्पल एकदम."
बता दें कि अदिति राव हैदरी को वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया था. इस शो में इन्होंने बिब्बो जान का किरदार निभाया था जो दर्शकों को काफी पसंद आया.