14 मई 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अदिति राव हैदरी पॉपुलर वेब सीरीज 'हीरामंडी' में एक तवायफ के रोल में हैं. उनके किरदार का नाम बिब्बोजान है. शो देख चुकी जनता बिब्बोजान की एक खास वॉक की फैन हो रही है.
'हीरामंडी' देख चुके लोग सोशल मीडिया पर अदिति राव हैदरी की एक खास वॉक के फैन हो चुके हैं. शो के एक गाने में वो फरदीन खान के सामने मुजरा करती नजर आती हैं.
अदिति डांस परफॉर्म करते हुए उठती हैं, फरदीन की तरफ पीठ करके एक वॉक करती हैं और फिर पलटकर उनकी तरफ देखती हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस वॉक के दीवाने हो रहे हैं.
अदिति जो वॉक कर रही हैं उसे 'गज गामिनी' वॉक कहा जाता है. इसे क्लासिकल डांस में बहुत यूं किया जाता है. इस तरह की चाल में एक अलग ग्रेस, अदा और इठलाहट होती है.
हाथी की तरह, एक शाही अंदाज की चाल होने की वजह से ही इसे 'गज गामिनी' भी कहा जाता है. वात्स्यायन ने कामसूत्र में इस वॉक को सिडक्शन का पीक बताया है.
अदिति से पहले भी स्क्रीन पर एक्ट्रेसेज ने ये वॉक की है और ये वॉक बहुत आइकॉनिक रही है. लेजेंड एक्ट्रेस मधुबाला ने 'मुगल-ए-आजम' के गाने 'मोहे पनघट पे' में ये वॉक की है.
एम. एफ. हुसैन की फिल्म 'गज गामिनी' में माधुरी दीक्षित ने भी ऐसी ही वॉक की थी. उनके डांस स्टेप्स के मूवमेंट बिल्कुल इसी वैसे ही थे, जैसे अब अदिति ने परफॉर्म किए हैं.
'हीरामंडी' के सिर्फ इस डांस के लिए ही नहीं, बल्कि अदिति की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है. क्रिटिक्स और फैन्स दोनों ने बिब्बोजान के रोल में अदिति का काम पसंद किया है.